SHIKSHAMITRA News : UP के शिक्षामित्रों की दुश्वारियों का कब होगा अंत?

By Jaswant Singh

Published on:

SHIKSHAMITRA News

SHIKSHAMITRA News : UP के शिक्षामित्रों की दुश्वारियों का कब होगा अंत?

 उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षामित्रों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। एक समय था जब समायोजन के दौरान उन्हें वेतन और सुविधाओं में वृद्धि की उम्मीद जगी थी, लेकिन समायोजन रद्द होने के बाद उनकी स्थिति फिर से दयनीय हो गई।

SHIKSHAMITRA News

जिसकों लेकर शिक्षामित्र काफी परेशान हैं। इसको लेकर कई बाद आंदोलन भी किए गए, लेकिन नतीजा शून्य है। आज शिक्षामित्रों को मात्र 10 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता है, जो महंगाई के इस दौर में जीविका चलाने के लिए अपर्याप्त है। इसके बावजूद उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलता, न ही उनके लिए ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) की सुविधा लागू है। इतना ही नहीं, अब तो राशन कार्ड भी नहीं बनाए जा रहे।

SHIKSHAMITRA News

 जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। शिक्षामित्रों को वर्ष में दो बार शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 15-15 दिनों का मानदेय नहीं मिलता। इससे लगभग एक महीने तक वे बेरोजगार हो जाते हैं। पहले केवल जून में ऐसा होता था, तब कम से कम उस दौरान वे अन्य कार्य करके कुछ कमा सकते थे, लेकिन अब यह भी संभव नहीं रहा। 

छुट्टियों के मामले में शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षकों की तरह आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश और बाल्यकाल देखभाल अवकाश जैसी सुविधाएं नहीं मिलतीं। उन्होंने कई बार मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन किए, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```