Shikshamitra News Today : पारिश्रमिक न मिलने पर भड़के शिक्षामित्र, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

Shikshamitra News Today : पारिश्रमिक न मिलने पर भड़के शिक्षामित्र, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पढ़िए सूचना

बीते पंचायत और निकाय चुनाव का पारिश्रमिक नहीं मिलने पर भड़के शिक्षामित्रों shikshamitro ने शनिवार को एसडीएम MDM को ज्ञापन सौंपा। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।ज्ञापन सौंपते हुए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ shikshamitra sangh के जिलाध्यक्ष सुधीर पोसवाल ने कहा।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

 कि बीएलओ BLO से मतदाता सूची पुनरीक्षण व चुनाव ड्यूटी duty आदि काम लेने के बाद अफसर उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं देते। पंचायत चुनाव election को चार से अधिक वर्ष गुजर चुके हैं, लेकिन मेहनताना नहीं मिला। दो वर्ष पूर्व निकाय चुनाव में शिक्षामित्रों shikshamitro ने बीएलओ BLO ड्यूटी कार्य किया था। उक्त ड्यूटी duty का पारिश्रमिक भी अभी तक नहीं मिला है।

साफ कहा कि अगर ड्यूटी Duty के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं कराया गया तो शिक्षामित्र shikshamitra आगे बीएलओ BLO ड्यूटी duty करने को लेकर विचार करेंगे। यह मांग भी की गई कि बीएलओ BLO की ड्यूटी दो से तीन किमी की परिधि में ही लगाई जाए। इस दौरान जिला संरक्षक रामवीर सिंह, जिलाध्यक्ष सुधीर पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप चौहान, जगत सिंह, भूरे सिंह, दारा सिंह, असलम अली, हरपाल सिंह, उमेश चंद्र, देवेश चौहान, मंगल सिंह, सतवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पंकज चौहान, रोहताश सिंह, प्रदीप कुमार, मेघराज सिंह, राजपाल सिंह, पन्नादत्त आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```