Shikshamitra News :- शिवकुमार शुक्ला का शिक्षामित्रों को बड़ा संदेश, जानिए क्या कहा उन्होंने
प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारी गणों ग्रुप पर आप सबके भावनाओं और विचारों को देखकर मीटिंग के विषय से अवगत हुआ आप सब निश्चिंत रहें आदरणीय सुशील यादव जी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की माता जी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और आप सबको अवगत कराना चाहता हूं कि बैठक का उद्देश्य दो था एक तो पिछले एक वर्ष से हम लोग एकत्रित होकर के किसी भी प्रकार की रणनीति पर चर्चा नहीं कर पाए थे क्योंकि हम और हमारे सभी टीम के साथी निरंतर इस बात के लिए प्रयास करते रहे कि सरकार के साथ बातचीत के दौर में कुछ अच्छा हो जाए।।
इसी बीच हमारे साथ एक बहुत बड़ी घटना घटी और हमारे परम सहयोगी संगठन के निर्माण करता साथी स्व रमेश चंद्र मिश्रा जी हम लोगों के बीच नहीं रहे जिससे हम लोग टूट गए और संगठन की व्यवस्था काफी खराब हुई परंतु उसको सम्हाला गया।।
सितंबर में पितृ पक्ष लगेगा जिसमें उनकी श्राद्ध क्रम की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसलिए बैठक का एक मूल उद्देश्य यह भी था कि हम लोग प्रांतीय स्तर पर अपने कर्णधार संगठन की कोषाध्यक्ष स्वर्गीय मिश्रा जी को श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और संघ के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों पर और आगामी व्यवस्था पर चर्चा किया जाएगा।।
परंतु अचानक आदरणीय महामंत्री जी की माता जी की तबीयत काफी खराब हो गई है इसलिए स्वर्गीय मिश्रा जी की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सभी के विचार से किया जाएगा वरिष्ठ पदाधिकारी आदरणीय श्याम लाल यादव जी ,,कौशल कुमार सिंह जी,, जिला अध्यक्ष अजय सिंह जी वाराणसी सहित कई साथियों से वार्ता हो चुकी है श्रद्धांजलि सभा के बाद हम लोग आदरणीय महामंत्री जी की माता जी को देखने के लिए हॉस्पिटल चलेंगे यह हम सबका दायित्व है कि हम सब दुआ करें कि माता जी शीघ्र स्वस्थ हो ।।
यदि श्रद्धांजलि सभा अभी हम लोग नहीं कर पाएंगे तो पितृ पक्ष के बाद पुनः श्रद्धांजलि सभा नहीं हो पाएगी हमने अपना पदाधिकारी खोया है इसलिए सभी जिला अध्यक्ष साथी उपस्थित हो और श्रद्धांजलि सभा के साथ सभी लोग अस्पताल पहुंचकर महामंत्री जी के माता जी का कुशल क्षेम जाने।।
महामंत्री जी के साथ अपने को संबद्ध करें ।।
हम आशा करते हैं कि इस कार्यक्रम में सभी लोग उपस्थित हो करके श्रद्धांजलि सभा के साक्षी बनेंगे और अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।।
संगठन में आप सभी से रणनीति पर चर्चा परिचर्चा करके जब सभी वरिष्ठ पदाधिकारी महामंत्री जी सहित प्रांतीय कमेटी की बैठक में उपस्थित होंगे तो अगले रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।।
आपका शिव कुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष




