Shikshamitra news : शिक्षामित्रों के कम मानदेय में परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा : प्रदेश उपाध्यक्ष
पीलीभीत: पकड़िया नौगवां नगर में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें शिक्षामित्रों shikshamitro की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमन में शिक्षामित्र shikshamitra लगातार मृत्यु की तरफ जा रहा है।हाल ही मूल विद्यालयों vidalaya में वापसी का शासनादेश जारी हुआ है, पर उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है। वर्तमान में महंगाई चरम सीमा पर है। मगर शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय दस हजार रुपये ही है। उन्होंने कहा कि कम मानदेय mandey की वजह से से दस हजार से अधिक जिंदगी से तंग आकर मौत के मुंह में चले गए। इस मानदेय में परिवार का पालन पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है।
शिक्षामित्र shikshamitra बीए, बीटीसी, टीईटी TET पास है। वह शिक्षक बनने के पात्र हैं। इस मौके पर वेदपाल सिंह, हरीश कुमार, पूरनलाल, धर्मपाल मौर्य, विनय पांडेय, हर प्रसाद राठौर, रामवीर माथुर, छत्रपाल माथुर, लक्ष्मी कटियार, मदनलाल गंगवार, नरोत्तम सिंह, शीला गंगवार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें 👉 पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रहेंगे सफाईकर्मी, शिक्षामित्रों एवं आंगनवाड़ियों की लगेगी ड्यूटी
ये भी पढ़ें 👉 प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों से हटेंगें हाईटेंशन तार
ये भी पढ़ें 👉 PRIMARY KA MASTER: बाइक सवारों ने लूटी शिक्षिका की चेन