Shikshamitra mandey update : शिक्षामित्र मानदेय माह अप्रैल 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया,
कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-शि०नि०/मानदेय /265/2025-26 दिनांक 11 अप्रैल, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शिक्षामित्रों का मानदेय माह मार्च, 2026 प्रेषित किया जापुका है। तका के कम में समय शिक्षा के अनार्गत जनपदों में कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय माह अप्रैल, 2025 की कुल धनराशि रु० 12933.20 लाख (रुपये 129 करोड़ 33 लाख 20 हजार मात्र) संलग्न विवरण के अनुसार अयनुका की जा चुकी है।
तद्नुसार पी०ए०एम०एस० पर आहरण एवं व्यय की सीमा (imit) निर्धारित की जातीयह धनराशि शिवकामित्रों की संख्या के आधार पर कुल आगणित धनराशि है, परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान कराते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि केवल उन्हीं समय रिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान किया जाय, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानदेय का भुगतान किया गया हो। उका के अतिरिक्त किसी अन्य शिक्षामित्र के मानदेय का भुगतान इस निर्गत धनराशि में से न किया जाये।
सत्कम में निर्देशित किया जाता है कि माहवार मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के खाते में वी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा। धनराशि प्राप्त होने तथा प्रतिमाह व्यय/अवशेष की शुकना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करते हुए प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नक-उक्तयत्।

