Shikshamitra latest news : बजट के बाद कैबिनेट बैठक में न तो शिक्षामित्रों और अनुदेशको का मानदेय बढ़ा, न ही शिक्षक बने

By Jaswant Singh

Published on:

का मानदेय

Shikshamitra latest news : बजट के बाद कैबिनेट बैठक में न तो शिक्षामित्रों और अनुदेशको का मानदेय बढ़ा, न ही शिक्षक बने

बीते सप्ताह से शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों Anudeshak के मानदेय में ढाई गुना बढ़ोतरी होने, आगामी कैबिनेट बैठक cabinet meeting में अहम निर्णय पर मुहर लग जाने की जानकारी मिल रही थी। कैबिनेट बैठक cabinet meeting को लेकर शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों में बड़ी उत्सुकता थी।कैबिनेट बैठक cabinet meeting में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की मानदेय वृद्धि को लेकर कोई चर्चा तक नही हुई। इससे शिक्षामित्रों, अनुदेशकों में एक बार फिर मायूसी छा गयी है। योगी सरकार के आठवें बजट में भी शिक्षामित्रों को कुछ नही मिला है।

ये भी पढ़ें 👉  UP Whether Update: यूपी के इन 28 जिलों में आज से 15 मार्च तक आंधी-बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें 👉 प्रदेश में 48081 स्कूल निपुण घोषित, जानिए आपके जिले का हाल

 

परिणामस्वरूप शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए यह होली Holi भी बदरंग हो गयी है। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ प्रदेश संरक्षक दक्ष यादव कहते हैं कि कैबिनेट बैठक cabinet meeting को लेकर शिक्षामित्र एवं अनुदेशक काफी आश्वस्त थे। शिक्षामित्र राघवेन्द्र पाल सिंह कहते है शिक्षामित्रों की बढ़ती उम्र, कार्यानुभव एवं कमरतोड़ महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षामित्रों shikshamitro एव अनुदेशकों के मानदेय में सम्मानजनक कम से कम तीन गुना वृद्धि करनी चाहिए थी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```