शिक्षामित्रों के हित में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही पॉलिसी : राठौर

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षामित्रों के हित में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही पॉलिसी : राठौर

पीलीभीत: पकड़िया नौगवां में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर Ram Singh Rathore ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार up government शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए ऐसी पालिसी Policy बना रही है।

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश सूचना : वर्षा के कारण 2 दिन अवकाश रहेगा सभी विद्यालय 26 तक रहेंगे बंद देखें आदेश

शिक्षामित्रों shikshamitro को किसी के आगे हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में वित्त मंत्री ने प्रदेश महामंत्री उमेश पांडेय के साथ वार्ता की है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitrp को कम मानदेय mandey मिलने की वजह से परिवार नहीं चल पा रहा है। इस मौके पर सर्वेश कुमार स्वर्णकार, महेंद्रपाल वर्मा, आरिफ बाबू, संजीव कुमार कुशवाहा, रामवीर माथुर, धर्मपाल राठौर, संजीव कुमार कुशवाहा, हरीश कुमार, हर प्रसाद राठौर, पूरनलाल, धर्मपाल मौर्य, भुवनेश्वरी शर्मा, शांति ध्यानी आदि मौजूद रही।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```