शिक्षामित्रों का सम्मेलन 27 को अयोध्या में, पढ़िए सूचना
शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश UP का महासम्मेलन 27 अप्रैल को रामाज्ञा आश्रम, अशोक सिंहल द्वार के सामने कारसेवकपुरम अयोध्या में होगा। सम्मेलन का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव करेंगे।जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने समस्त टेट व सीटेट CTET उत्तीर्ण शिक्षामित्रों shikshamitro से सम्मेलन में प्रतिभाग करने की अपील की है।