शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा विभाग की रीढ़ : आनंद शुक्ला पूर्व विधायक
मिर्जापुर: नगर के सिविल लाइन रोड स्थित सिटी क्लब में रविवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में शिक्षामित्रों shikshamitro की भूमिका एवं भविष्य विषयक गोष्ठी, अवकाश प्राप्त शिक्षामित्रों shikshamitro के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट जनपद के मानिकपुर के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला Annad Shukla रहे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर बेसिक शिक्षा में शिक्षामित्रों shikshamitro के स्थायी समाधान पर चर्चा की। साथ ही सरकार Government से शिक्षामित्रों shikshamitro की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला लेने की मांग की गई। कहा कि शिक्षामित्र shikshamitra बेसिक शिक्षा shiksha के रीढ़ हैं। इनके बेहतर होने से निश्चित ही बेसिक शिक्षा basic shiksha की तस्वीर में परिवर्तन आएगा।
यूपी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 2026: आज होगी जारी, 3 करोड़ नाम कटने की आशंका
विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ से मिल कर उनके शिक्षामित्रों shikshamitro की आर्थिक दिक्कतों के समाधान के लिए आग्रह किया जाएगा। उन्होंने शिक्षामित्रों shikshamitro से पूरे समपर्ण के भाव से शैक्षणिक कार्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजयधर दुबे एवं संचालन ब्रम्हदेव त्रिपाठी ने किया। इससे पहले जिले के अवकाश प्राप्त शिक्षामित्र धर्मराज सिंह, रमाशंकर को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट से अनूप मिश्र, चंदौली से उमेश द्विवेदी, विनोद सरोज, दिनेश सिंह, आदि शंकर दुबे, प्रियंका, मयंक प्रभा, अनीता, श्वेता, दुर्गा सिंह,राजेश दुबे, विष्णु मिश्रा,महेश उपाध्याय, परितोष, इंद्र बाहादुर, दयाशंकर, अशोक, दीपेंद्र, राज सिंह आदि शिक्षामित्र रहे।