शिक्षकों की जोड़ी बनी तो घर वापसी पक्की, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

शिक्षकों की जोड़ी बनी तो घर वापसी पक्की, पढ़िए सूचना

महोबा: परिषदीय स्कूलों school में लंबे समय से पारस्परिक तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों teacher के लिए अब यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने अंतरजनपदीय और अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की समयसारिणी जारी कर दी है।स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत शिक्षकों teacher की जोड़ी बनती है तो उनको गृह जनपद में तैनाती मिलेगी। स्कूल शिक्षा निदेशक कंचन वर्मा kanchan Varma ने गाइडलाइन जारी करते हुए पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

पहले चरण में अंतरजनपदीय (जनपद के बाहर) पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया 19 से 26 मई May तक चलेगी। इस दौरान शिक्षक एक-दूसरे की सहमति से ओटीपी OTP के माध्यम से ऑनलाइन जोड़ी बना सकेंगे। इसके बाद 28 मई को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षकों को 29 मई से पांच जून के बीच अपने वर्तमान विद्यालय vidalaya से कार्यमुक्त होकर ग्रीष्मावकाश में नए विद्यालय vidalaya में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

दूसरे चरण में अंत:जनपदीय (जनपद के अंदर) पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें 29 मई से छह जून तक शिक्षक आपसी सहमति से ओटीपी OTP के माध्यम से जोड़ी बनाएंगे। इसके बाद नौ जून को तबादला आदेश जारी होंगे।

स्थानांतरित शिक्षकों teacher को 10 से 15 जून के बीच नए विद्यालय vidalaya में कार्यभार ग्रहण करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी। जिले में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 159 आवेदन आए हैं जबकि अत:जनपदीय स्थानांतरण के लिए 161 आवेदन आए हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```