शिक्षकों का 11 और 12 को प्रयागराज में होगा प्रदेश सम्मेलन, पढ़िए सूचना
जौनपुर: उत्तर प्रदेश UP माध्यमिक शिक्षक संघ teacher sangh (ठुकराई गुट) की जनपदीय इकाई की बैठक रविवार को टीडी इन्टर कालेज में प्रान्तीय संरक्षक रमेश सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रान्तीय मंत्री डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में की गई।जिसमें सत्रारम्भ, सदस्यता अभियान 11 और 12 अप्रैल को प्रयागराज में होने वाले प्रदेश सम्मेलन में सहभागिता और आर्थिक सहयोग तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर वरिष्ठ शिक्षक teacher साथी का ही हस्ताक्षर प्रमाणित किए जाने सहित अन्य शिक्षक teacher समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों teacher को अवकाश स्वीकृत किया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य keshav Prasad Maurya करेगें। अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक teacher शामिल हों साथ ही आर्थिक सहयोग भी करें। इसके लिए संगठन के पदाधिकारी विभिन्न विद्यालयों vidalaya के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर आर्थिक सहयोग प्राप्त करें।