शिक्षकों के समायोजन आवेदन की तिथि चार तक बढ़ी, पढ़िए सूचना
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों teacher के अन्त:जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन को लेकर पहले एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 4 अगस्त कर दी है।
ये भी पढ़ें 👉 महिला शिक्षिकाओं की अवकाश तालिका देखें एवं डाऊनलोड करें
जारी आदेश में कहा गया कि अन्त:जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि पहले 29 से जुलाई July से एक अगस्त तक थी, इसको अब बढ़ाकर 4 अगस्त कर दिया गया है। शिक्षक teacher अब चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे की कार्रवाई के लिए बाद में आदेश जारी किया जाएगा।