शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय को स्वच्छ और अनुशासित बनाने का लिया संकल्प

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय को स्वच्छ और अनुशासित बनाने का लिया संकल्प

शाहजहांपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर जनपद के 2599 विद्यालयों में ‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान’ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 8741 शिक्षकों और 220553 विद्यार्थियों को विद्यालय को संस्कार, सेवा और समर्पण का केंद्र बनाने का संकल्प ग्रहण कराया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पांच सामूहिक संकल्प ग्रहण किए। इसमें विद्यालय को स्वच्छ एवं अनुशासित बनाने, विद्यालय संपदा को राष्ट्रधन मानने, भेदभाव रहित वातावरण बनाने, शिक्षा को चरित्र निर्माण व समाज सेवा का साधन मानना और विद्यालय को संस्कार का तीर्थ बनाना शामिल रहा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरोमनगर ददरौल, कंपोजिट स्कूल पुवायां द्वितीय समेत सभी विद्यालयों में शपथ दिलाई गई। प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर द्वितीय की कक्षा दो की छात्रा अलविया ने आदर्श विद्यालय का मॉडल बनाया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जनपद में शिक्षा और संस्कार की एकजुटता का परिचय दिया है। जिला महामंत्री महेंद्र सिंह ने जनपद के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। जिला संगठन मंत्री अंकुर त्रिपाठी विमुक्त ने कहा कि पांच संकल्प आत्मसात कर लिए जाएं तो जनपद की राष्ट्रीय शिक्षा आंदोलन का आदर्श बनेगा। जिला संयोजक अवधेश कुमार मैथिल ने आभार जताया।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```