शिक्षकों को मिलेंगे अब आनलाइन नोटिस,देना होगा जबाव, पढ़िए पूरी खबर
हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों teacher को मानव संपदा Manav sampada आई डी के माध्यम से आनलाइन नोटिस notice विभागीय अधिकारियों के स्तर से दिए जायेंगे।इससे पूर्व तमाम सूचनाओं information की जानकारी भी शिक्षकों से आनलाइन माध्यम से ही मांगी जाती है। आनलाइन नोटिस notice दिए जाने के बाबत शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। जनपद के 1235 प्राथमिक,उच्च् प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों teacher की संख्या करीब चार हजार से अधिक शिक्षिक व शिक्षिकाएं तैनात है।
ये भी पढ़ें 👉 दोगुना हुआ बीएलओ का मानदेय, ईआरओ और एईआरओ को भी अब मिलेगा मानदेय
इसके अलावा अनुदेशक और शिक्षामित्रों shikshamitro पर भी बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी रहती है। अभी तक सीसीएल CCL सहित अवकाश आदि की व्यवस्था आनलाइन के जरिए थी। पोर्टल पर सूचना देकर ही शिक्षिकाओं को सीसीएल CCL के अलावा अवकाश आदि स्वीकृत होते है। बीईओ BEO या बीएसए BSA के स्तर से यदि किसी शिक्षक या शिक्षिका को नोटिस notice दिया जाना हो तो आफ लाइन के माध्यम से दिया जाता था।
आफ लाइन व्यवस्था के जरिए नोटिस देरी से संबंधित शिक्षक teacher व शिक्षिका के पास पहुंचता था। अब शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षकों teacher को नोटिस आनलाइन online माध्यम के जरिए दिया जाए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आफ लाइन के माध्यम से शिक्षकों teacher को नोटिस notice आदि दिए जाते थे। अब शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षकों teacher को उनकी मानव संपदा आईडी पर नोटिस आनलाइन माध्यम से दिया जाएगा। जिसका जबाव संबंधित शिक्षक व शिक्षिकाओं को देना होगा।