शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को बीआरसी पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को बीआरसी पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

बस्ती: आधारभूत शिक्षा व्यवस्था के लिए छोटे बच्चों को नई गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए परिषदीय विद्यालयों vidyalaya के शिक्षकों Teacher का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से बीआरसी BRC में शुरू हो गया। इसमें भाषा एवं संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने के तरीके बताए जा रहे हैं।प्रशिक्षण Training का शुभारंभ बीईओ BEO और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।

बीईओ BEO ने कहा कि प्रशिक्षण पांच दिन चलेगा। इसमें लगभग 100 शिक्षकों Teacher और शिक्षामित्र shikshamitra को शामिल किया गया है। संदर्भ दाता संजय चौहान, जनार्दन शुक्ल, सूर्य प्रकाश, आलोक शुक्ल, वंशरज गुप्ता आदि शिक्षकों teacher को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि भाषा एवं संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों teacher को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों teacher को बहुत कुछ सीखने और जानने का अवसर मिलता है। ब्लॉक मंत्री विनोद यादव, मनोज शुक्ल, रामचंद्र यादव, राम प्रकाश वर्मा, राम लगन यादव, प्रताप नारायण, शिवकुमार, उदयराज यादव, चंद्र प्रकाश, अनिल सिंह, माया देवी, कंचन, सुनीता, अनीता, संगीता आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```