83 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की सैलरी रुकी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

83 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की सैलरी रुकी, पढ़िए सूचना

फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 20 फरवरी से 20 मार्च March के मध्य प्रेरणा पोर्टल prerna portal के माध्यम से किए गए आनलाइन निरीक्षण में 83 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गैरहाजिर पाये गये।

बीएसए BSA ने गैरहाजिर कर्मियों का निरीक्षण दिवस का वेतन vetan अवरुद्ध कर दिया है। इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी BEO को आदेशित किया गया कि आदेश का अंकन सेवा पुस्तिका में भी कराना सुनिश्चित करें। बीएसए BSA ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों, एडीओ पंचायत, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी आदि के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल prerna portal से निरीक्षण कराया गया था। 

 

इसमें विभिन्न ब्लाकों में 83 कार्मिक गैरहाजिर मिले। इसमें प्रमुख रूप से ज्योति गुप्ता, विद्यादेवी, सरलादेवी, आसिफ अली, नीलू वर्मा, शशि प्रभा, सुषमा राठौर, रुचि राठौर, शिखा, सुषमा देवी राठौर, विनय कुमार सिंह, सुनीता राठौर, प्रीति राठौर, नीरज यादव, मधुलता, रजनीश कुमार, राजू कनौजिया, आरती चौहान, प्रीति राठौर, प्रतिमा भदौरिया, गरिमा सिंह, ऊषा शर्मा, माधुरी पांडेय, अलका यादव, संध्या कुमारी, कंचन सिंह राठौर, नीलांचली भारती, सुनीता शाक्य, स्वाती शुक्ला गैर हाजिर पायी गयीं। इन सभी के खिलाफ निरीक्षण दिवस का वेतन vetan अवरुद्ध करने के आदेश दिये गये।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```