शिक्षक- शिक्षामित्र देंगे हिसाब, कितने कराएं दाखिले, पढ़िए सूचना
बिजनौर: जिले District के हर परिषदीय स्कूलों school में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों shikshamitro को कराए गए दाखिलों का हिसाब देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO से हर स्कूल school से यह डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए।जनपद में 2119 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूल संचालित है। इनमें करीब साढ़े दस हजार शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षिमित्र, अनुदेशक तैनात है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। परिषदीय स्कूलों school में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान संचालित कर रखा है। इसके तहत शिक्षक गांवों व शहरों में जागरूकता रैली, नुक्कड़ कार्यक्रम, बैठक एवं अभिभावकों से मिलकर उन्हें अपने बच्चों का परिषदीय स्कूलों school में प्रवेश कराने को प्रेरित कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार अभी तक जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में 12412 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग जिले के शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों shikshamitro से नामांकन कराने का हिसाब मांग रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO अपने अपने क्षेत्र के हर स्कूल से शिक्षकों द्वारा कराए गए नामांकन का डाटा एकत्र करने में जुट गए हैं।
-कोतवाली ब्लाॅक आगे, जलीलपुर नामांकन में पीछे
जिला समन्वयक लियाकत अली ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत 12412 छात्र-छात्राओं के नए नामांकन कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले का कोतवाली देहात ब्लाॅक 1450 नामांकन कराकर सबसे आगे है। जलीलपुर ब्लाॅक में 700 नामांकन होने के कारण सबसे पीछे रह गया।
-हर अध्यापक का एकत्र किया जा रहा डाटा
हर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं, अनुदेशक और शिक्षामित्रों shikshamitro ने कितने स्कूलों में नामांकन कराएं उसका ब्योरा मांगा जा रहा है। सभी बीईओ BEO को पत्र लिखा गया है।
-योगेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA