शिक्षक ने अभिभावक को फोन पर हड़काया, ऑडियो वायरल, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षक ने अभिभावक को फोन पर हड़काया, ऑडियो वायरल, पढ़िए सूचना

पीलीभीत: गांंव बाजारघाट के प्राथमिक स्कूल से नदारद शिक्षक Teacher की शिकायत अफसरों ने करना अभिभावक को महंगा पड़ गया। शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO से की गई शिकायत पर अभिभावक को मोबाइल कॉल mobile number पर हड़का दिया।इसका ऑडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हुआ है। ऑडियो पर डीएम ने बीएसए BSA को कार्रवाई के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी BEO को जांच में शिक्षक आकाश कुमार भारती स्कूल से बगैर सूचना के गायब मिले। खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने शिक्षक Teacher का स्पष्टीकरण तलब किया है।

शनिवार को बाजारघाट के परमजीत सिंह ने स्कूल से शिक्षक आकाश कुमार भारती के गायब होने की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी BEO से मोबाइल पर की। साथ ही शिक्षक Teacher के अक्सर स्कूल देरी से आने, स्कूल में मोबाइल mobile चलाते रहने आदि का आरोप लगाया। अभिभावक ने इसकी शिकायत डीएम DM और अन्य अफसरों से भी मोबाइल पर की। शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने शिक्षक को कई बार फोन किया। मगर शिक्षक teacher ने उनका फोन रिसीव नहीं किया।

तब खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने स्कूल में तैनात शिक्षामित्र शकीन से शिक्षक के बारे में जानकारी की। शिक्षामित्र shikshamitra ने शिक्षक के बगैर सूचना information के स्कूल school से गायब होने की बात बताई। कुछ देर बाद स्कूल पहुंचे शिक्षक ने शिकायतकर्ता को मोबाइल पर खूब हड़काया। वायरल ऑडियो पर डीएम DMने बीएसए BSA को कार्रवाई के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी BEO विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल से गैरहाजिर रहने पर शिक्षक आकाश कुमार भारती का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन में स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने पर शिक्षक Teacher के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```