शिक्षक की जगह बाहरी व्यक्ति से रिजल्ट बनवाने का वीडियो वायरल, हड़कंप, पढ़िए पूरा मामला

शिक्षक की जगह बाहरी व्यक्ति से रिजल्ट बनवाने का वीडियो वायरल, हड़कंप, पढ़िए पूरा मामला

नगर पंचायत गवां कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya में एक शिक्षक की जगह बाहरी व्यक्ति द्वारा रिजल्ट result तैयार करने और शिक्षण कार्य कराने का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral होने से शिक्षा विभाग vibhag में हड़कंप मच गया।

हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो video में एक अज्ञात व्यक्ति कक्षा में बैठकर रिजल्ट तैयार करता नजर आ रहा है। वहीं, कुछ छात्र भी कक्षा में मौजूद हैं। पूछताछ में बाहरी व्यक्ति रिजल्ट result बनाने की बात स्वीकार कर रहा है, जबकि बच्चे भी वीडियो में उसे नियमित रूप से पढ़ाने की बात कह रहे हैं। वीडियो में एक अन्य शिक्षिका भी मौजूद हैं।

लेकिन जब उनसे इस मामले पर सवाल किया गया तो वह केवल मुस्कुराकर चुप रह गईं। इस मामले में विद्यालय vidalaya की प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो video में दिख रहा व्यक्ति उनका चालक है। उन्होंने दावा किया कि कक्षा में रिजल्ट result मेज पर रखा था, जिसे पंखे की हवा से उड़ने से बचाने के लिए चालक ने हाथ में ले लिया, उसी दौरान किसी ने वीडियो video बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने शिक्षण कार्य कराने के आरोप को गलत बताया। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अलका शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join