shikshak Bharti: तय डेट के बाद वाले 10 शिक्षक होंगे बर्खास्त, नोटिस होगी जारी

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षक बर्खास्त

shikshak Bharti: तय डेट के बाद वाले 10 शिक्षक होंगे बर्खास्त, नोटिस होगी जारी

महाराजगंज: 69000 शिक्षक भर्ती shikshak Bharti मामले में तय डेट के बाद डिग्री लगाने वाले 10 शिक्षकों teacher की बर्खास्तगी की फाइल तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को इन शिक्षकों teacher को बर्खास्तगी का नोटिस जारी की जा सकती है।शिक्षकों teacher में इस बात को लेकर कौतूहल बना है कि कौन-कौन शिक्षक बर्खास्त होने वाले हैं? 69 हजार शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के लिए 1 दिसंबर 2018 को अधिसूचना जारी हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि ऐसे अभ्यर्थियों के भी आवेदन स्वीकार कर लिया गया, जिन्होंने निर्धारित डेट date 22 दिसंबर 2018 के बाद डिग्री लगाई थी।

ये भी पढ़ें 👉 समर कैंप का क्या हैं हाल,27 मई टेट पास शिक्षामित्रों के धरने की मिल गई परमीशन, महाबहस का वीडियो देखें

मामला हाईकोर्ट HC पहुंचा। हाईकोर्ट HC व बेसिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag इन शिक्षकों teacher को नोटिस जारी स्पष्टीकरण लेने की कार्यवाही शुरू की है। तय डेट वाले दस शिक्षकों teacher की सूची तैयार हो गई है। इन्हें शुक्रवार को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया जा सकता है। 69 हजार वाली भर्ती में महराजगंज में1235 शिक्षक भर्ती shikshak Bharti हुए थे, जिसमें से दस ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाई है। बीएसए BSA रिद्धी पांडेय ने कहा, 69000 शिक्षक भर्ती में निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाने वाले शिक्षकों teacher की सूची तैयार हो गई है। ऐसे शिक्षकों teacher को नोटिस notice जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```