शिक्षिका निलंबित, शिक्षामित्र पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, जांच के बाद कार्रवाई, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षक निलंबित

शिक्षिका निलंबित, शिक्षामित्र पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, जांच के बाद कार्रवाई, पढ़िए पूरा मामला

उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya जमुनहा की सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है जबकि शिक्षामित्र shikshamitra पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है जिसकी संविदा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया है।कंपोजिट विद्यालय vidalaya जमुनहा में कक्षा पांच की एक दलित छात्रा मंदबुद्धि है जिसके साथ विगत बृहस्पतिवार को विद्यालय vidalaya के निकट बिरयानी की दुकान कर रहे अफजल ने दुष्कर्म की नियत से छेड़छाड़ किया था।

 इस मामले में विद्यालय vidalaya में तैनात सहायक शिक्षिका रफअत जहां व शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा ने पुलिस police को सूचना information न देकर मामले को रफादफा करा दिया था। इस समाचार को अमर उजाला ने शनिवार 8 फरवरी के अंक में दूसरे समुदाय के युवक ने दलित छात्रा से की छेड़छाड़ शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिसमें अमर उजाला ने प्रभारी शिक्षिका व शिक्षामित्र shikshamitra की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए BSA अजय कुमार गुप्ता ने बीईओ BEO इकौना फूलचंद मौर्या के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित कर प्रकरण की जांच कराया। जांच में शिक्षिका व शिक्षामित्र की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सोमवार देर शाम बीएसए BSA ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है जबकि शिक्षामित्र shikshamitra की संविदा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```