शिक्षा विभाग के ग्रुप में डाला अश्लील वीडिया, शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षा विभाग के ग्रुप में डाला अश्लील वीडिया, शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना

14 नवंबर रात्रि करीब 9 बजे के शिक्षा विभाग shiksha vibhag के ग्रुप पर अश्लील फोटो, वीडियो video डाले जाने से हड़कंप मच गया। ग्रुप में जिस शिक्षक के मोबाइल से अश्लील फोटो, वीडियो डाले गए, उसकी जांच करने के निर्देश बीएसए BSA दिनेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO नगर क्षेत्र नेत्रपाल सिंह को दिए गए।जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए BSA ने संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO नगर क्षेत्र नेत्रपाल सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि आठ-नौ बजे के मध्य बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के एक ग्रुप पर प्राथमिक विद्यालय vidyalaya शेरगंज जलेसर के शिक्षक अशोक कुमार वार्ष्णेय के मोबाइल से अश्लील फोटो, वीडियो डाले गए।

जैसे ही ग्रुप पर अश्लील वीडियो, फोटो दिखते ही शिक्षक, शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी बीएसए BSA दिनेश कुमार को दी गई। थोड़ी ही देर में ये वीडियो-फोटो शिक्षक-शिक्षिकाओं तक पहुंच गए। जानकारी information पर अश्लील वीडियो, फोटो को हटाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने बताया कि जांच के बाद संबंधित शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया गया है। 

इस मामले में संबंधित शिक्षक अशोक कुमार वार्ष्णेय का कहना है कि उनके मोबाइल को हैक कर यह अश्लील फोटो, वीडियो विभागीय ग्रुप group पर अपलोड upload किए गए हैं। इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी। साथी शिक्षकों, परिचितों के फोन पहुंचने पर उनको इसकी जानकारी हुई। जलेसर थाना में शिक्षक ने साइबर धोखाधड़ी की दी तहरीर एटा/जलेसर। प्राथमिक विद्यालय शेरगंज जलेसर के नोडल अधिकारी एवं तहसील के सामने दुर्गा कालोनी निवासी निवासी अशोक कुमार वार्ष्णेय ने जलेसर कोतवाली में तहरीर दी है। 

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त August को देरशाम आठ-नौ बजे के मध्य मेरे मोबाइल को हैक कर लिया गया। रात्रि आठ बजे के बाद उनके पास फोन आये कि तब मुझे पता चला। मेरे फोन से आपत्तिजनक फोटो, वीडियो बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के ग्रुप पर भेज दिये गये हैं। अन्य दो लोगों के मोबाइल भी किये गए हैक एटा/जलेसर। 14 अगस्त August देरशाम साइबर अपराधियों ने प्राथमिक विद्यालय vidyalaya शेरगंज जलेसर के शिक्षक अशोक कुमार वार्ष्णेय के अलावा अन्य लोगों के मोबाइल हैक किए गए। इस आशय की जानकारी प्राथमिक विद्यालय सकरौली के शिक्षक श्यामवीर सिंह ने भी थाना सकरौली पुलिस police को तहरीर देकर दी है। उन्होंने भी साइबर अपराधियों के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा जलेसर के व्यापारी एवं विहिप नेता गौरव वार्ष्णेय ने भी मोबाइल हैक होने के बारे में जानकारी दी गई है!

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```