शिक्षा विभाग में 3.13 करोड़ का घोटाला, पांच लोगों पर FIR दर्ज
Amethi News : यूपी के सरकारी टीचर स्कूल में बिना पढ़ाए ही अनाप-शनाप रुपए कमा रहे थे. जब बेसिक शिक्षा विभाग के इस बात की भनक लगी, तो जांच बैठाई गई. दोनों शिक्षक स्कूल से गायब रहने लगे।जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में दो सरकारी शिक्षक करोड़ों रुपए कमा रहे थे. अचानक वह स्कूल से गायब रहने लगे. उनकी कमाई का तरीका जान बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया अब उन्हें पुलिस तलाश कर रही है. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार की पोल परत-दर-परत खुलती जा रही है. तीन सदस्यीय जांच टीम ने अकाउंटेंट और सहकर्मियों की मदद से 3.13 करोड़ रुपए गबन की रिपोर्ट की है. मामले में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद तेज हवाएं चलने का अलर्ट, धूप बढ़ाएगी गर्मी, जानें- मौसम का हाल
भ्रष्टाचार के मामले में सहायक वित्त और लेखाधिकारी किशन गुप्ता ने लेखा लिपिक मनोज मालवीय, ब्लॉक क्वालिटी को ऑडिनेटर अभिषेक सिंह, ब्लॉक एमआईएस को ऑडिनेटर शिवम कुमार पांडेय के साथ ही गौरीगंज के प्राथमिक स्कूल गुडूर के शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ल और जगदीशपुर के बेंचूगढ़ स्कूल के शिक्षक श्रवण कुमार द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. सहायक वित्त और लेखाधिकारी किशन गुप्ता के मुताबिक लेखा लिपिक मनोज मालवीय बिना सूचना लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. जनवरी महीने में दस्तावेज नहीं मिलने और सरकारी रुपयों के दुरुपयोग का मामला सामने आया।
अधिकारियों के आदेश पर लेखा लिपिक पर 15 जनवरी को कार्यालय से गायब होने पर केस करवाया गया. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त और लेखा कार्यालय में रुपयों के लेनदेन में गड़बड़ी पकड़ी गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए अमेठी डीएम निशा अनंत, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 राजेश कुमार द्विवेदी ने जांच टीम गठित करवाई. टीम ने लेखा लिपिक पर सहकर्मियों की मदद से कूटरचित दस्तावेजों की मदद से शासकीय धन के दुरुपयोग की बात कही है।
जांच टीम ने खुलासा किया कि शिवम के बैंक खातें में 1,34,53,346 रुपये, अभिषेक के खाते में 54,26,273, श्रवण कुमार द्विवेदी के खाते में 77,06,260 और शैलेश चंद्र शुक्ल के खाते में 47,42,520 रुपये अंतरित करने की रिपोर्ट दी है. लेखाधिकारी ने लेखा लिपिक के साथ दो शिक्षक और आउटसोर्सिंग कर्मी से रुपय रिकवर कराने की बात कही है. अमेठी एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
पूरे मामले पर अमेठी बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि जगदीशपुर के शिक्षक श्रवण कुमार दुबे और गौरीगंज के शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ल को निलंबित किया गया है. इन दोनों शिक्षकों के बैंक खाते में अनियमित रूप से धन भेजने का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई हैय बताया कि इसके साथ आउट सोर्सिग कर्मी अभिषेक सिंह और शिवम पांडेय की सेवा समाप्त की जा चुकी है।