स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी, पढ़िए पूरी खबर

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी, पढ़िए पूरी खबर

स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी, पढ़िए पूरी खबर

यूपी बोर्ड UP Board के 28 हजार से अधिक स्कूलों school में 1 जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी online attendance की व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसके लिए 23 जुलाई को यूपी UP बोर्ड मुख्यालय में प्रस्तुति होगी और अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बोर्ड board से जुड़े कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी स्कूलों school में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों karmchariyon और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 8वें वेतन आयोग में डबल हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी? कब तक होगा लागू

 

स्कूल के प्रधानाचार्य ऑनलाइन माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति का रिपोर्ट बोर्ड board को देंगे। इसकी मदद से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं exam में न्यूनतम उपस्थिति का नियम भी प्रभावी तरीके से लागू हो सकेगा। अभी तमाम छात्र-छात्राएं स्कूल School में नाम लिखवाकर सिर्फ परीक्षा देने जाते हैं। इससे उनकी स्कूल School में उपस्थिति जांची जा सकेगी और उसी के अनुरूप परीक्षा Exam में शामिल होने की अनुमति देनी है या नहीं, उस पर निर्णय लिया जा सकेगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```