स्कूल की मानीटरिंग के लिए तैनात होंगे ARP, 2500 रुपए हर महीने मिलेगा भत्ता

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल की मानीटरिंग के लिए तैनात होंगे ARP, 2500 रुपए हर महीने मिलेगा भत्ता

स्कूल की मानीटरिंग के लिए तैनात होंगे ARP, 2500 रुपए हर महीने मिलेगा भत्ता

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों vidalaya की निगरानी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में अकादमिक रिर्सोस पर्सन, एआरपी ARP का चयन किया जाएगा। इनका कार्यकाल 1 वर्ष के लिए होगा। चयनित होने के बाद एआरपीओ को हर माह 2500 रूपये पारिश्रमिक भी मिलेगा।चयन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों teacher से आवेदन मांगा है।

स्कूल की मानीटरिंग के लिए तैनात होंगे ARP, 2500 रुपए हर महीने मिलेगा भत्ता

समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्रों पर रिक्त 58 पदों पर एआरपी का चयन होना है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya पर कार्यरत शिक्षकों teacher का चयन होना है। आवेदन 20 फरवरी तक किया जा सकता है। बीएसए BSA प्रदीप शर्मा ने बताया कि एआरपी ARP का चयन एक वर्ष के लिए होगा। एक वर्ष year बाद परफारमेंस के आधार पर नवीनीकरण किया जाएगा। 3 वर्ष पूरा होने के बाद फिर से नई चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चयनित एआरपी ARP को हर माह mahine 2500 रुपये rupye भत्ता दिया जाएगा।

इन विषयों के लिए होगा चयन

इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समााजिक अध्ययन विषय के लिए एआरपी का चयन होना है। इसमें विषय विशेषज्ञता वाले शिक्षकों teacher का चयन किया जाएगा। इसमें ऐसे अध्यापक teacher आवेदन कर सकते हैं जो कम से कम पांच वर्ष year तक अनुभव प्राप्त कर चुके हैं तथा सेवानिवृत्त में कम से कम दस वर्ष शेष हो।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```