स्कूल विलय रोकने में लगे रहे गुरूजी 18 से कराएंगे परीक्षा, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल विलय रोकने में लगे रहे गुरूजी 18 से कराएंगे परीक्षा, पढ़िए सूचना

महराजगंज: पूरी जुलाई परिषदीय स्कूलों school को विलय से बचाने की कवायद में जुटे रहे गुरूजी अब 18 अगस्त से सत्र परीक्षा exam कराएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA की तरफ से आदेश जारी करते हुए जुलाई तक के निर्धारित पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।जिले district के लगभग 1500 परिषदीय स्कूलों school के लगभग दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की प्रथम सत्र की परीक्षाएं 18 अगस्त August से तय हैं जिसके लिए अब सीमित समय शेष हैं।

परीक्षा exam तय समय पर कराने के लिए तैयारियां विभाग की तरफ से तेज की गई हैं। तय समय पर परीक्षा exam कराने के बाद विद्यालय स्तर पर मूल्यांकन होगा जिसकी जानकारी अभिभावकों को बुलाकर दी जाएगी। स्कूलों school में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार जुलाई तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों के आधार पर होना है।

वहीं स्कूल school में पढ़ाई की स्थिति को देखें तो ग्रीष्मकालीन अवकाश holiday बीतने के बाद शिक्षक स्थानांतरण व स्कूल मर्ज (विलय) बचाने में शिक्षक फंसे रहे। ऐसे में जुलाई July तक तय पाठ्यक्रम तमाम स्कूलों school में पूरा नहीं हो सका। इसे देखते हुए विभाग vibhag की तरफ से परीक्षा exam अनुस्मारक जारी कर पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```