School Summer Holidays: स्कूलों में कब से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां? सामने आई डेट, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

School Summer Holidays: स्कूलों में कब से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां? सामने आई डेट, पढ़िए सूचना

संतकबीर नगर। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में ग्रीष्मावकाश 20 मई से शुरू हो रहा है। परिषदीय विद्यालय vidalaya में 15 जून तक 27 दिनों का अवकाश रहेगा। ग्रीष्मावकाश व शिविर को लेकर बच्चों के साथ शिक्षकों teacher में उत्साह बना हुआ है।16 जून से विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों teacher की उपस्थिति होगी। इसके बाद कक्षाओं class का संचालन शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 PF से बार-बार पैसा निकालना पड़ सकता है भारी! रिटायरमेंट के समय आ सकती है समस्या, पढ़िए डिटेल्स

ये भी पढ़ें 👉 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां मिल रही 21000 रुपये तक की नौकरी, जानिए आयु सीमा और प्रोसेस

बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad से सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में शैक्षिक कैलेंडर के साथ अवकाश निर्धारित किया है। ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश Holiday को लेकर शासन से निर्देश भी जारी किए गए हैं। शैक्षिक सत्र में जुलाई से पूर्व ही विद्यालय vidalaya खुलेंगे। शिक्षकों teacher की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी।

16 जून से खुलेंगे विद्यालय

जून माह mahine के अवकाश में विविध कार्यक्रमों की तैयारी की जाएगी। 19 मई को पढ़ाई कराकर जनपद के सभी 1246 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में अवकाश कर दिया जाएगा। निर्देश के अनुपालन में 16 जून June से विद्यालय vidalaya खुलेंगे। अवकाश में विद्यालय पर ग्रीष्मावकाश शिविर, मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकल्प व अन्य कार्य संचालित होते रहेंगे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```