स्कूल में शराब पीकर आए सहायक अध्यापक पर BSA नीलम रानी टम्टा ने की कार्रवाई, निलंबित किया

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षक निलंबित

स्कूल में शराब पीकर आए सहायक अध्यापक पर BSA नीलम रानी टम्टा ने की कार्रवाई, निलंबित किया

रामपुर। Rampur News: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के गुरुजी Guruji को शराब पीकर स्कूल School जाना महंगा पड़ गया। इस आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।इनके खिलाफ विभाग vibhag को शराब पीकर स्कूल School आने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी BEO सुनील कुमार सक्सेना ने की। जांच में उन्होंने आरोपों की पुष्टि करते हुए निलंबित करने की संस्तुति करते हुए बीएसए BSA को रिपोर्ट भेज दी।

बीएसए नीलम रानी टम्टा ने लिया एक्शन

बीएसए BSA नीलम रानी टम्टा ने सहायक अध्यापक AT को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। बीईओ BEO ने बताया कि चार फरवरी को जांच के दौरान भी बातचीत करने पर नशे में प्रतीत हो रहे थे। पता लगा कि पानी की बोतल में भी शराब मिलाकर पीते थे। इसी को लेकर उनपर निलंबन की गाज गिर गई। निलंबन अवधि में उन्हें बीआरसी brc कार्यालय से अटैच attech करने के भी आदेश दिए हैं।

 

अब बिलासपुर के खंड शिक्षा अधिकारी BEO राजेन्द्र सिंह बोरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें निर्देशित किया है, कि संबंधित का आरोप पत्र तैयार कर प्रकरण की जांच आख्या 15 दिन day के अंदर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

निलंबन अवधि में नहीं मिलेगा पूरा वेतन

सहायक अध्यापक AT राजीव कुमार को निलंबन अवधि में बीआरसी BRC कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्धवेतन पर देय, अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। साथ ही उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश Holiday वेतन vetan पर देय है, भी अनुमन्य होगा। उनको जीवन निर्वाह के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा। जिन्हें निलंबन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ मंहगाई भत्ता अथवा समायोजन samayojan प्राप्त नहीं था।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```