स्कूल खुले पर नहीं पहुंचे शिक्षक, नोटिस जारी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल खुले पर नहीं पहुंचे शिक्षक, नोटिस जारी, पढ़िए सूचना

श्रावस्ती: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 16 जून को ही ग्रीष्मावकाश का समापन हो चुका है। ऐसे में शिक्षकों teacher को नियमित विद्यालय आकर शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है लेकिन कई विद्यालयों vidalaya में न तो शिक्षक पहुंचे और न ही विद्यालय vidalaya का ताला खुला।ऐसे में 20 जून से 24 जून तक बीएसए BSA व अन्य अधिकारियों के निरीक्षण में करीब 44 शिक्षक teacher अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोजाना करें ₹100 निवेश, मिलेंगे चार लाख रु, देखें कैलकुलेशन

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 21 मई से 15 जून June तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था जबकि भीषण गर्मी Garmi होने से अवकाश Holiday को 15 दिन और बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था। वहीं शिक्षकों teacher को 16 जून से नियमित विद्यालय खोलने का आदेश भी जारी किया गया है पर कई विद्यालयों vidalaya के न खुलने की सूचना पर बीएसए BSA अजय कुमार गुप्ता के साथ ही संबंधित क्षेत्र के बीईओ BEO ने 20 से 24 जून तक विद्यालयों vidalaya के निरीक्षण का अभियान चलाया गया।

इसके साथ ही प्रेरणा पोर्टल prerna portal के माध्यम से भी विद्यालयों vidalaya की निगरानी की गई। इसमें 44 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनमें 21 सहायक अध्यापक, 20 शिक्षामित्र व तीन अनुदेशक शामिल हैं। इन शिक्षकों को बीएसए BSA की ओर से कारण बताओ नोटिस notice जारी कर निर्धारित समय से कारण स्पष्ट करने का आदेश दिया है।

जवाब स्पष्ट न होने पर होगी कार्रवाई

अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों teacher का वेतन vetan व मानदेय बाधित कर किया गया है। नोटिस का जवाब स्पष्ट न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-अजय कुमार गुप्ता बीएसए BSA

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```