स्कूल में पीडीए की पाठशाला लगाने पर 16 के खिलाफ केस दर्ज, हेड पर कार्रवाई

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल में पीडीए की पाठशाला लगाने पर 16 के खिलाफ केस दर्ज, हेड पर कार्रवाई

प्रयागराज, बेसिक शिक्षा परिषद के कम्पोजिट विद्यालय लमाही हंडिया में अवैध रूप से पीडीए पाठशाला संचालित करने पर हंडिया के खंड शिक्षाधिकारी प्रभा शंकर पांडेय ने सोमवार को अतुल कुमार यादव और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी के साथ बीएसए देवब्रत सिंह ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रताप सिंह को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभा शंकर पांडेय की ओर से कराई गई एफआईआर के मुताबिक रविवार को अवकाश के दिन काफी संख्या में लोगों को ले जाकर अनाधिकृत रूप से पीडीए पाठशाला संचालित कर दुष्प्रचार किया गया।

वहीं दूसरी ओर घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद बीईओ प्रभा शंकर पांडेय ने स्कूल पहुंचकर गांव वालों, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तथा स्टाफ से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम शर्मा, ओम प्रकाश, सौरभ सिंह, विदिशा श्रीवास्तव और अनूप पांडेय, शिक्षामित्र पूजा देवी, ग्राम प्रधान राम आसरे, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) अध्यक्ष देवदत्त, ग्राम सभा के अन्य नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय में नामांकित 196 छात्र-छात्राओं में से 127 उपस्थिति मिले।

अमान्य विद्यालय के संचालन पर हेड पर कार्रवाई

बीएसए ने परिषदीय विद्यालय में अमान्य विद्यालय का संचालन कराने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित किया है। उन पर विद्यालय का भौतिक/शैक्षिक परिवेश असंतोषजनक/खराब रखने, आरटीई के विरूद्ध कार्य करने, सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का आरोप है। निलंबन अवधि में सुरेन्द्र प्रताप सिंह कम्पोजिट विद्यालय मैलवन फूलपुर से सम्बद्ध रहेंगे। अनुशासनिक प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```