120 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस,सामने आई यह वजह

By Jaswant Singh

Published on:

UP में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

120 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस,सामने आई यह वजह

महराजगंज: शैक्षिक सत्र 2025-26 में नामांकन में गिरावट वाले 120 परिषदीय विद्यालयों vidalaya के प्रधानाध्यापकों headmaster को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। बीएसए BSA ने उनसे साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण भी मांगा है।जिले में कुल 1695 परिषदीय विद्यालय vidalaya संचालित हैं। इन विद्यालयों vidalaya में प्रत्येक वर्ष प्रवेश पर जोर दिया जाता है। विद्यालयों vidalaya में प्रवेश हो रहे हैं, मगर रफ्तार सुस्त है।

प्रदेश स्तर की समीक्षा में पाया गया कि जिले District में पिछले सत्र की तुलना में लगभग 35 हजार कम प्रवेश हुए हैं, जिस पर उच्च स्तर से निराशा जताई जा रही है। प्रवेश को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। हालांकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने प्रत्येक ब्लॉक से नामांकन में सर्वाधिक गिरावट वाले दस-दस स्कूलों school के प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों headmaster को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सपष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिले में 600 स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अप्रैल महीने की सैलरी रुकी

ये भी पढ़ें 👉 जानिए मार्च के महीने में कब कब है अवकाश

नामांकन में गिरावट को लेकर सर्वाधिक गिरावट वाले जिले के 120 स्कूलों school के प्रधानाध्यापकों headmaster को कारण बताओ नोटिस notice जारी की गई है। सभी को बीईओ BEO के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।”

-रिद्धी पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```