स्कूल में बात करते मिलीं शिक्षामित्र कई जगहों पर नहीं मिली सफाई, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल में बात करते मिलीं शिक्षामित्र कई जगहों पर नहीं मिली सफाई, पढ़िए सूचना

रामपुर: डायट प्राचार्य लालजी यादव ने शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें कई जगहों पर अनियमितता पाई गई। जहां कमियां पाई गई, बीएसए BSA स्तर से इन पर नोटिस notice भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।डायट प्राचार्य सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय-सझवां, संविलयन विद्यालय vidalaya बलुआ, प्राथमिक विद्यालय सकरापार खुर्द, उच्च प्राथमिक सकरापार खुर्द, तथा प्राथमिक स्कूल चतुर्भुजपुर बैतालपुर का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों छात्रों को लगानी होगी ऑनलाइन हाजिरी

उन्होंने बताया कि बैतालपुर के प्राथमिक विद्यालय सझवां में शिक्षामित्र shikshamitra सरिता त्रिपाठी कक्षा टाइम में मोबाइल पर बात करते मिलीं। शैक्षणिक भवन जर्जर मिला। समस्त शिक्षकों teacher की शिक्षक डायरी अपूर्ण व साफ-सफाई की हालत खराब मिली। संविलयन विद्यालय बलुआ में बरामदे में ही शिक्षकों teacher ने अपनी स्कूटी निर्मित टाइल्स पर खड़ी कर रखी थी।

ये भी पढ़ें 👉 1.25 लाख अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी DBT

सभी अध्यापक teacher अपने-अपने शिक्षक कक्ष में शिक्षण कार्य करते मिले। साफ-सफाई व्यवस्था खराब मिली। प्राथमिक विद्यालय vidalaya सकरापार खुर्द में सफाई नहीं थी। शिक्षामित्र shikshamitra मुन्नी गुप्ता अनुपस्थित पाई गईं। साथ ही उनके हस्ताक्षर कॉलम में जाने के समय का हस्ताक्षर विगत माह mahine में नहीं किया गया था।

मध्याह्न भोजन पंजिका में चखने वाले कॉलम में किसी के हस्ताक्षर नहीं मिले। बच्चों से पूछने पर पता चला कि दूध का वितरण विद्यालय vidalaya में नहीं किया जाता है। अजेंद्र प्रताप सिंह व विजय लक्ष्मी की शिक्षक डायरी अपूर्ण मिली।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```