विद्यालय में शिक्षण का माहौल बनाना शिक्षकों का दायित्व

By Jaswant Singh

Published on:

विद्यालय में शिक्षण का माहौल बनाना शिक्षकों का दायित्व

जमालपुर. मध्य विद्यालय गौरीपुर में गुरुवार को प्रखंड के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनाना वहां के शिक्षकों का दायित्व है. सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन को लेकर सरकार सभी प्रकार की सुविधा दे रही है, परंतु कई विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल नहीं दिख रहा है. इसमें लापरवाही करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय पर अपना ऑनलाइन अटेंडेंस बनायें अन्यथा उनका वेतन काटा जाएगा।

स्कूलों में सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें, क्योंकि छात्र-छात्राएं वहां 5 से 6 घंटे तक अपना समय व्यतीत करते हैं. कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उन्हें समय पर आने के लिए जागरूक करें. इसके लिये उनके अभिभावकों से भी बात करें और बच्चों को स्कूल भेजनें को कहें. उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि कई ऐसे प्रधानाध्यापक हैं. जो विद्यालय छोड़कर अनावश्यक रूप से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. निरीक्षण के क्रम में यदि ऐसा पाया गया तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```