स्कूल में पढ़ाते मिले दो निजी शिक्षक, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

स्कूल में पढ़ाते मिले दो निजी शिक्षक, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

मौदहा: सरकारी स्कूलों school में संसाधनों के साथ पढ़ाई-लिखाई का भी बुरा हाल है। विकासखंड क्षेत्र के एक गांव में प्राइवेट अध्यापक teacher के भरोसे ठेके पर विद्यालय संचालित होते मिला। मामले में बीएसए BSA ने प्रधानाध्याक headmaster को निलंबित कर दूसरे स्कूल school से संबद्ध किया है।जांच सुमेरपुर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।

प्राइवेट अध्यापक के अलावा प्रधानाध्यापक का चालक विद्यालय को संचालित कर रहा है। इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी beo को दी गई तो उन्होंने विद्यालय vidyalaya में एक भी सरकारी अध्यापक की उपस्थिति न होने की बात स्वीकारी। मौदहा विकासखंड के ग्राम पंचायत कपसा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अध्यापकों teacher की तैनाती है। शुक्रवार को विद्यालय में दोनों अध्यापकों teacher की अनुपस्थिति में प्राइवेट शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे।

मौके पर जब प्राइवेट शिक्षक रामसहाय से जानकारी मांगी गई तो बताया कि उन्हें प्राइवेट रूप से विद्यालय vidyalaya में पढ़ाने के लिए रखा गया है।

प्रधानाध्यापक headmaster वीरू सिंह कहीं गए हुए हैं, जबकि यहां तैनात शिक्षिका माधुरी छुट्टी holiday पर हैं। शिक्षक रामसहाय ने बताया कि दो वर्षों से वह यहां शिक्षण कार्य कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल ने मोबाइल पर प्राइवेट अध्यापक teacher से बातचीत मामले को सही पाया।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```