स्कूल, कार्यालय से हटाए जाएंगे सम्बद्ध शिक्षक व कर्मचारी, पढ़िए सूचना
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में सम्बद्ध शिक्षक व कर्मचारी हटाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए BSA को कड़ा पत्र जारी कर सम्बद्धता समाप्त करने की चेतावनी दी है। निदेशक के इस पत्र से हलचल तेज हो गई है।विभाग vibhag में कुछ शिक्षक व कर्मचारी सम्बद्धता पर रखे हैं। हालांकि सम्बद्धता को बहुत पहले ही समाप्त किया जा चुका है। नियम है कि यदि किसी विद्यालय पर शिक्षक Teacher नहीं हैं और वहां किसी शिक्षक को सम्बद्ध किया जाना है तो उसकी निदेशक से अनुमति लेनी होगी। लेकिन चर्चा तेज है कि कुछ लोग बिना आदेश के सम्बद्धता पर हैं। BRC, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कुछ शिक्षक, अनुदेशक व कर्मचारी के सम्बद्ध होने की बातें आम हैं।
महिला शिक्षिकाओं की अवकाश तालिका 2026 देखें एवं डाऊनलोड करें
सम्बद्ध होकर कुछ लोग को आपरेटर का भी कार्य कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक basic shiksha nirdeshak के पत्र latter के बाद यह चचाएं तेज होने लगी हैं कि अधिकारियों को अपनी कमी नहीं दिखती है। नियम खिलाफ कार्य करने में हिचक नहीं करते। लेकिन जब शिक्षक Teacher से कुछ कमी हो जाय तो वह उसे पहले निलंबित करके प्रताड़ित करते हैं। प्रदेश के कई जिलों District में बिना आदेश के सम्बद्धता का मामला सामने आने पर अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने 24 दिसंबर December को पत्र latter जारी कर निर्देश दिया था कि शासन की अनुमति के बिना विभिन्न कार्यालयों में सम्बद्ध कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों teacher का सम्बद्धीकरण समाप्त करने का आदेश दिया था। इसके क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बीएस BSA को कड़ा पत्र जारी कर सम्बद्धता समाप्त करने की चेतावनी दी है। बीएसए BSA को शासन से लेनी होगी अनुमति बेसिक शिक्षा निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि यदि सम्बद्धीकरण समाप्त होने पर किसी शिक्षण संस्थान के बंद होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो ऐसी दशा में बिना संबद्धीकरण समाप्त किए सम्बद्धीकरण समाप्त न करने का प्रस्ताव औचित्य सहित निदेशक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजना होगा।