विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया शुरू, पढ़िए सूचना
रायबरेली: कम छात्र संख्या वाले बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के विद्यालयों vidalaya के विलय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीईओ BEO से संबंधित ब्योरा तलब किया जा रहा है। फिलहाल 250 से अधिक ऐसे स्कूल School चिह्नित किए गए हैं, जहां बच्चों की संख्या 30 से कम है।ऐसे स्कूलों को पास के उन विद्यालयों vidalaya में विलय किया जाएगा, जहां बेहतर सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध हैं। इससे कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों vidalaya में बेचैनी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें 👉 इस लिंक के माध्यम से आप अपना वर्तमान विद्यालय देखकर पूर्ण संतुष्ट हो सकते हो
जिले district में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों vidalaya की संख्या 2,299 है। उन विद्यालयों vidalaya को सूचीबद्ध किया गया है, जहां बच्चों की संख्या 30 से कम है।
ऐसे विद्यालयों vidalaya की संख्या 250 से अधिक बताई गई है। िकटस्थ विद्यालय के साथ मैपिंग करने को भी कहा गया है। सभी बीईओ BEO से निर्धारित प्रारूप पर आख्या मांगी गई है, ताकि विद्यालयों vidalaya के विलय करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। बीएसए BSA शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बीईओ BEO को पत्र जारी करते हुए कहा है कि अपर्याप्त छात्र नामांकन वाले विद्यालयों का चिह्निकरण कर उनका डेटाबेस तैयार किया जाए। अभिभावकों, जन समुदाय, स्थानीय प्राधिकारी, विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षक संघों से संवाद कर प्रस्तावित व्यवस्था के बारे में अवगत कराएंगे।