स्कूलों के लिए आ गया नया फरमान, टीम भी हो गई तैयार, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूलों के लिए आ गया नया फरमान, टीम भी हो गई तैयार, पढ़िए सूचना

Maharajganj: बिना मान्यता स्कूल संचालित करने वाले संचालकों के लिए खैर नहीं है। ग्रीष्मावकाश में तहसील व ब्लाक स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन कर जांच करने की टीम बनाई गई है, इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने पत्र जारी किया है।कैंपियरगंज तहसील के कैंपियरगंज,भरोहियां व जंगल कौड़िया ब्लाक में नायब तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी BEO की संयुक्त टीम कक्षा 1 से 8 तक संचालित स्कूलों की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट Report जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को सौपी जायेगी।

ये भी पढ़ें 👉 1647 परिषदीय विद्यालयों को मिले 11.52 लाख रुपये, पढ़िए सूचना

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहसील व ब्लाक स्तर पर जांच समिति गठित की गई है,समिति बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों school की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगे। बगैर मान्यता प्राप्त व मानक विहीन विद्यालयों vidalaya पर कार्रवाई की जायेगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```