स्कूल के गेट पर रोते रहे बच्चे, बोले-दूसरे विद्यालय में हम नहीं जाएंगे, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल के गेट पर रोते रहे बच्चे, बोले-दूसरे विद्यालय में हम नहीं जाएंगे, पढ़िए सूचना

हम दूसरे स्कूल नहीं जाएंगे, हम नहीं पढेंगे, हम अपने बच्चों को दूर के स्कूल school नहीं भेजेंगे यह कहना है कोरांव के उन विद्यालयों vidalaya के बच्चों और अभिभावकों का जिन्हें दूसरे स्कूलों में विलय किया गया है।कोरांव के प्राथमिक विद्यालय खौरिया का वीडियो भी वायरल Viral हो रहा है।

यहां के बच्चे स्कूल खुलने से अब तक पढ़ने नहीं जा रहे हैं। इस स्कूल School में कार्यरत रहे इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster अनुराग सिंह और सहायक अध्यापक पुष्पराज सिंह सहित शिक्षा मित्र नारेन्द्र दुबे और नीलम दुबे अब पड़ोस के युग्मित स्कूल प्राथमिक विद्यालय vidalaya गोबरा में कार्यरत हैं। पिछले गुरुवार को खौरिया स्कूल School पहुंची बालिकाओं और बालकों को बार-बार स्कूल school ले जाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन बच्चे रोते हुए गोबरा स्कूल School जाने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें 👉 प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों से हटेंगें हाईटेंशन तार

ये भी पढ़ें 👉 PRIMARY KA MASTER: बाइक सवारों ने लूटी शिक्षिका की चेन

शुक्रवार को खौरिया स्कूल school में पढ़ रहे बच्चों और उनके अभिभावकों को मनाने गांवों में पहुंचे अध्यापकों teacher ने बहुत मनाने का प्रयास किया लेकिन बच्चों के परिजन विशेष कर महिलाएं उग्र हो गई और स्कूल School न भेजने पर अड़ी रहीं। स्कूल School को जमीन देने वाले लोग भी उलाहना देते कहते सुने गए कि वे इसीलिए जमीन दान किए थे, अब उनके बच्चे नदी नालों में डूबने नहीं जाएंगे, बल्कि घर बैठेंगे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```