स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता पर शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता पर शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह वार्ड, मंशाछापर के पीएमश्री विद्यालय में 16 लाख Lakh रुपये की लागत से निर्माणाधीन दो मंजिला भवन में अनियमितता मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें 👉 निपुण एप पर हर सप्ताह शिक्षक पांच बच्चों का करेंगे मूल्यांकन

जानकारी के मुताबिक, वार्ड सभासद रघुवर यादव की शिकायत पर पीएमश्री विद्यालय vidalaya में मानक के विपरीत बनाए जा रहे दो मंजिला भवन की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विद्यालय vidalaya के प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster मुन्द्रिका प्रसाद को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले 27 मई May को जांच में पहुंचे डीसी निर्माण वीरेंद्र सिंह ने आरोप की पुष्टि करते हुए कहा था कि विद्यालय vidalaya में 16 लाख Lakh 97 हजार रुपये की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाना था।

इसके लिए 60 फीसदी धन अवमुक्त कर दिया गया। मगर भवन निर्माण में अनियमितता मिलने पर कहा गया था कि टेक्निकल जांच के बाद ही बाकी 40 प्रतिशत धन अवमुक्त किया जाएगा। बीईओ BEO बंशीधर सिंह ने बताया कि शिक्षक मुन्द्रिका प्रसाद को निलंबन की कार्रवाई से अवगत कराकर सहायक शिक्षक teacher को विद्यालय vidalaya का चार्ज देने का निर्देश दिया गया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```