स्कूल बंद होने से रसोइया एवं शिक्षामित्रों का रोजगार छिनेगा – सपा सांसद लालजी वर्मा ने कहा
अंबेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा lalji Verma ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत हर किलोमीटर पर बच्चों को शिक्षा shiksha देने के लिए विद्यालय खोले गए। लेकिन आज यूपी UP में प्राइमरी विद्यालय vidalaya बंद किए जा रहे हैं। इससे एक तरफ बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे हैं।
साथ ही रसोइया का भी रोजगार छिनेगा, शिक्षामित्रों shikshamitro का भी रोजगार छिनेगा। इसलिए मैं ये मांग करता हूं कि केंद्र सरकार government की सरकार government सुनिश्चित करे कि उत्तर प्रदेश में विद्यालय vidalaya बंद न किए जाएं।
ये भी पढ़ें 👉 अगस्त अवकाश लिस्ट: जानिए अगस्त के महीने में कितने दिन रहेगा स्कूलों में अवकाश