SBI Mutual Funds: 10 सालों में शानदार रिटर्न देने वाली SBI की टॉप पांच म्यूचुअल फंड स्कीमें
भारतीय स्टेट बैंक SBI की एक सहयोगी इकाई, एसबीआई SBI म्यूचुअल फंड, देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी mangement company है. 31 दिसंबर 2024 तक इसका कुल AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 11 लाख करोड़ crore रुपये के आंकड़े को पार कर चुका था.चाहे लॉन्ग टर्म terms निवेश हो या शॉर्ट टर्म, एसबीआई SBI म्यूचुअल फंड Mutual fund की कई योजनाएं yojnaon टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स की सूची में शामिल रही हैं. खास बात यह है कि इनमें से 5 योजनाएं yojnaon ऐसी हैं, जिन्हें हाई रेटिंग rating मिली हुई है और जिन्होंने पिछले 10 वर्षों year में निवेशकों के पैसों paiso को चार गुना या उससे भी अधिक बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं वे 5 बेहतरीन योजनाएं yojnaon कौन-सी हैं।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के धरने में अखिलेश यादव की एंट्री, सरकार पर बढा दबाव वीडियो के माध्यम से पूरी जानकारी देखें
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
इस फंड ने बीते 10 वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. लंपसम निवेश पर इसने औसतन 16.13% का वार्षिक रिटर्न return दिया है, जबकि SIP निवेश पर 18.62% का एनुअलाइज्ड रिटर्न return मिला है. वैल्यू रिसर्च ने इस योजना yojna को 4-स्टार रेटिंग दी है, जो इसके स्थिर प्रदर्शन को दर्शाती है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹4,872 करोड़ crore और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.96%
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
लंपसम निवेश पर इस फंड fund ने सालाना औसतन 16.56% रिटर्न दिया है, जबकि SIP के जरिए निवेश करने पर 19.48% का एनुअलाइज्ड रिटर्न return मिला है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5-स्टार रेटिंग rating प्राप्त हुई है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹44,069 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.64%
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड
एसबीआई SBI कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड
इस फंड fund ने लंपसम निवेश पर सालाना 16.69% और SIP पर 17.66% का एनुअलाइज्ड रिट return र्न दिया है. इसे वैल्यू रिसर्च द्वारा 4-स्टार रेटिंग दी गई है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹3,028 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.94%
एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
इस योजना yojna को वैल्यू रिसर्च की ओर से 4-स्टार रेटिंग प्राप्त है. इसने लंपसम निवेश पर 16.78% और SIP के जरिए 17% का वार्षिक रिटर्न दिया है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹7,650 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.76%
एसबीआई स्मॉलकैप फंड
इस योजना yojna को वैल्यू रिसर्च ने 3-स्टार रेटिंग दी है. इसने बीते 10 वर्षों year में लंपसम निवेश पर 19.67% और SIP पर 19.69% का सालाना रिटर्न return दिया है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹31,790 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.72%