परिषदीय विद्यालयों में 18 से 23 अगस्त तक पहली सत्रीय परीक्षा

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय विद्यालयों में 18 से 23 अगस्त तक पहली सत्रीय परीक्षा

निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार जुलाई तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों के आधार पेपर तैयार कराया जाएगा। मूल्यांकन कक्षा शिक्षक व विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा व मूल्यांकन के अभिलेख विद्यालय में सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा पर होने वाला आवश्यक खर्च विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर परीक्षा का पूरा उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक व शिक्षक और विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। परीक्षा के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाए ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके। 

6098341295731887199

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```