परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
शामली: बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के 596 विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag को सूची सौंपी गई है। डायट में प्रशिक्षण होना है, जिसकी तैयारी हो रही है।जल्द ही प्रशिक्षण की तिथियां तय होंगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों teacher की क्षमता संवर्धन के लिए हर माह प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों teacher का फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूरेसी एफएनएल आधारित प्रशिक्षण, ईसीसी कार्यक्रम, केजीवी विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन होगा। विद्यालय के शिक्षकों teacher का प्रशिक्षण और स्वास्थ्य और योग प्रशिक्षण आईसीटी के एकीकरण शिक्षण विधियों एवं संसाधनों में विकास का प्रशिक्षण मिलेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA लता राठौर ने बताया कि शिक्षकों teacher की शैक्षिक क्षमता संवर्धन के लिए सत्र 2025-26 में प्रशिक्षण की सूची जारी कर दी गई है। प्रशिक्षण में अधिक से अधिक शिक्षकों teacher की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर रहेगा।