संकुल बैठक से नदारद शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, पढ़िए सूचना
जौनपुर: महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा के निर्देश पर शिक्षा की गुणवत्ता सवर्द्धन के लिए आयोजित संकुल की बैठक में अनुपस्थित 24 शिक्षकों teacher के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए डायट के प्राचार्य ने बीएसए BSA को पत्र लिखा है।
प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को न्याय पंचायतवार प्रत्येक विकासखंड में शिक्षक teacher संकुल की बैठक आयोजित की जाती है। इसमें डायट के प्राचार्य व सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), डायट मेंटर, एसआरजी SRG एवं एआरपी ARP को शिक्षक संकुल बैठक meeting में प्रतिभाग करना होता है। इसी क्रम में उक्त के अनुक्रम में शिक्षक संकुल की बैठक 18 फरवरी को विकास खंड मडियाहूं के प्राथमिक विद्यालय vidalaya बीबीपुर में हुई थी।
ये भी पढ़ें 👉 होली से पहले कर्मचारियों का बढ़ेगा 3% महंगाई भत्ता, सरकार इस तारीख को करेगी ऐलान
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र मानदेय को लेकर विपक्ष ने बनाया सरकार पर दवाब! सभापति ने भी संदीप सिंह को दिया यह आदेश
इसमें अधोहस्ताक्षरी के अलावा शिक्षक संकुल बैठक में शामिल हुए। बैठक में कुल 68 शिक्षक teacher व शिक्षिका उपस्थित शामिल हुई। जबकि 24 शिक्षक व शिक्षिका शिक्षक संकुल बैठक में अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए डायट के प्राचार्य डाॅ.विनोद कुमार शर्मा ने पत्र भेजा है। इस बाबत बीएसए BSA डाॅ.गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस संबंद्ध में उन्हें अभी कोई पत्र नहीं मिला है। पत्र latter मिलने पर उसका अनुपालन किया जाएगा।