संजीव से अजय बनकर पाई शिक्षक की नौकरी, बर्खास्त, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

UP News : एंटी करप्शन को चकमा देकर भाग निकला रिश्वतखोर BEO

संजीव से अजय बनकर पाई शिक्षक की नौकरी, बर्खास्त, पढ़िए पूरा मामला

हरदोई। संजीव कुमार से अजय कुमार बनकर फर्जी अभिलेखों document से नौकरी पाए सहायक अध्यापक की बीएसए BSA विजय कुमार सिंह ने सेवा समाप्त कर दी है।हरपालपुर के बीईओ BEO को बर्खास्त किए गए सहायक अध्यापक अजय कुमार के विरुद्ध एफआईआर FIR दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं। 2016 से अब तक वेतन और भत्ता के तौर पर किए गए भुगतान की वसूली बकाया भूराजस्व की भांति कराई जाएगी।

बीएसए BSA ने बताया कि विकास खंड हरपालपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय vidalaya पत्थरपुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रहे अजय कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है। अजय कुमार ने 7 सितंबर 2016 को सहायक अध्यापक AT पद पर नौकरी पाई थी। अजय कुमार का वास्तविक नाम संजीव कुमार पुत्र गोविंद सिंह है और फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शंभू नगर का रहने वाले है। हरपालपुर के खंड शिक्षाधिकारी BEO ने सहायक अध्यापक अजय कुमार के नाम बदलने और भर्ती परीक्षाओं exam में गड़बड़ी में शामिल रहने की रिपोर्ट दी थी।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र : सुशील कुमार यादव का वीडियो के माध्यम से शिक्षामित्रों को बड़ा व महत्वपूर्ण सन्देश, जानिए क्या कहा उन्होंने

बताया कि संजीव कुमार से अजय कुमार बने और शिक्षा विभाग vibhag में नौकरी पाने के बाद 25 मई 2017 को आधारकार्ड में भी नाम संशोधित करा लिया। जिसमें जन्मतिथि 1 जून 1993 के स्थान पर 15 मई 1988 करा ली। ऐसे ही शैक्षिक अभिलेखों document में साल year 2005 में हाईस्कूल और 2007 में कक्षा 12 की पढ़ाई अजय कुमारके नाम से की। जबकि 2008 में हाईस्कूल और 2011 में इंटरमीडिएट संजीव कुमार पुत्र गोविंद सिंह के नाम से किया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```