Samvida Karmchari News: इस राज्य में संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पूरी होगी वर्षों पुरानी ये मांगे, सरकार ने गठित की समिति

By Jaswant Singh

Published on:

Samvida Karmchari News

Samvida Karmchari News: इस राज्य में संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पूरी होगी वर्षों पुरानी ये मांगे, सरकार ने गठित की समिति

छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon की हड़ताल के बाद बड़ा फैसला लिया गया है।उनकी लंबित मांगों को लेकर राज्य स्तरीय 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। आज दोपहर 12 बजे राज्य कार्यालय में इस समिति की बैठक होगी। इस बैठक meeting में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों karmchariyon के विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृच चर्चा करेगी। साथ ही मांगों के पूरा करने के विषय में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेगी।

ये भी पढ़ें 👉 16 जून से खुलेंगे बेसिक विद्यालय, स्कूल खुलने पर टीमें करेगी निरीक्षण

Samvida Karmachari Latest News बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण, मेडिकल अवकाश समेत अन्य मांगों को लेकर 1 मई को तुता धरना स्थल पर आंधी-तूफान और बरसते बारिश Rain के बीच प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य भवन का घेराव किया था।इसके बाद स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मिशन संचालक सहआयुक्त ने कर्मचारियों ने मांगों के पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था। वहीं अब समिति का गठन भी कर दिया गया है।

Samvida Karmchari News
Samvida Karmchari News

 ये समिति कर्मचारियों karmchariyon के वेतनमान और ग्रेड-पे निर्धारण के लिए अन्य राज्यों state का अध्ययन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। आज समिति की पहली बैठक meeting राज्य कार्यालय में होगी।बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर 16 हजार कर्मचारी karmchari कार्य कर रहे हैं।इन कर्मचारियों के माध्यम से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंन्द्रों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, वनांचल क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ chattisgarh प्रदेश की आम जनता को प्रदान की जाती हैं।देश में 12 अप्रैल April 2005 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आरंभ किया गया था। उस समय इसे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के नाम से शुरू किया गया जो बाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बन गया।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```