Samvida Karmchari Latest News: नौकरी से निकाले जा रहे संविदा कर्मचारी, महज इतने साल की पदस्थापना के बाद हुए बाहर, अब संगठन ने खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh पावर कार्पोरेशन के संविदा कर्मचारी एसएन फीडरों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ये कर्मचारी 55 साल year की उम्र में नौकरी job से निकालने जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें 👉 यूपी में कब होंगे पंचायत चुनाव? राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी, पूरी जानकारी देखें
कर्मचारियों karmchariyon ने मुख्य अभियंता से उपखंड अधिकारी तक को अपनी मांगों का पत्र भेजा है। मांगें पूरी न होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। ऐसे में कर्मचारी karmchari कम होने से लाइन फाल्ट काफी देर बाद सहीं हो पाए।
इसके लिए उपभोक्ताओं को गर्मी Garmi में परेशान होना पड़ रहा है।Samvida Karmchari Latest News: कर्मचारियों karmchariyon का आरोप है कि उत्तर प्रदेश UP पावर कॉरपोरेशन ने अपने ही आदेश का उल्लंघन करते हुए लगभग 45 प्रतिशत बिजली संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon की छंटनी कर दी। 55 वर्ष year की आयु का हवाला देकर कई कर्मचारियों karmchariyon को नौकरी job से निकाल दिया गया। इसके अलावा वेतन भुगतान में भेदभाव, मार्च March 2023 में हटाए गए कर्मचारियों karmchariyon की बहाली न होना और उनके बकाया वेतन vetan का भुगतान न करना प्रमुख मुद्दे हैं।
ये भी पढ़ें 👉 वायरल खबरें: बाल हुए लंबे तो टीचर ने स्कूली लड़कों की बना दी चोटी , सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल