Samvida Karmchari Latest News: इस राज्य के संविदाकर्मियों के लिए खुशियां लेकर आया सावन, हो गया नियमितीकरण का ऐलान, अब मिलेंगी यह भी सुविधाएं

By Jaswant Singh

Published on:

Samvida Karmchari Latest News: इस राज्य के संविदाकर्मियों के लिए खुशियां लेकर आया सावन, हो गया नियमितीकरण का ऐलान, अब मिलेंगी यह भी सुविधाएं

Bhopal: चुनावी समय में संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon के लिए कई तरह के वायदे किए जाते हैं, लेकिन उसे धरातल में लाने के लिए एक लंबा अरसा निकल जाता है। फिर भी संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon की मांगें पूरी नहीं हो पाती है।बिरले सरकार government ही होती है, जो संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon की मांगों पर विचार करके उसे पूरा करने का प्रयास करती है। भोपाल Bhopal नगर निगम की सरकार ने 1000 से ज्यादा संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon को नियमित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा निगम के 8 हजार सफाई कर्मियों को यूनिफार्म, रेनकोट, हेल्थ चेकअप किया जाएगा। निगम सरकार government के इस फैसले के बाद से संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon में खुशी की लहर है।

Samvida Karmchari Latest News

दरअसल, नगर निगम के अस्थायी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे। कई मौकों पर उन्होंने धरना-प्रदर्शन कर सरकार government का ध्यान आकर्षित भी किया था। अब निगम सरकार government ने उनकी मांगों पर प्रमुखता से विचार करते हुए उन्हें नियमित करने का फैसला लिया है। बीतें दिनों नगर निगम परिषद की बैठक meeting में भोपाल के ओल्ड अशोका गार्डन को रामबाग कहने और हमीदिया कॉलेज और अस्पताल का नाम दिवंगत पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों karmchariyon को नियमित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी पार्षदों ने मंजूरी दी। निगम के इस फैसले से 1,000 संविदा कर्मचारी samvida Karmchari नियमित होंगे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```