Samvida Karmchari Latest News: इस राज्य में संविदा कर्मचारी के लिए फिर आई खुशखबरी, सरकार ने शुरू की नियमितीकरण की तैयारी, विभागों से मांगी गई जानकारी

By Jaswant Singh

Published on:

Contract Employees Latest News

Samvida Karmchari Latest News: इस राज्य में संविदा कर्मचारी के लिए फिर आई खुशखबरी, सरकार ने शुरू की नियमितीकरण की तैयारी, विभागों से मांगी गई जानकारी

Samvida Karmchari Latest News : देश Desh की राजधानी दिल्ली में संविदा आधार पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon को जल्द ही नियमितीकरण का तोहफा मिल सकता है। भाजपा के सत्ता में आने के मद्देनजर, दिल्ली सरकार government के विभागों ने वहां काम कर रहे सभी संविदा और अल्पकालिक कर्मचारियों karmchariyon की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें 👉 UP कैबिनेट के बड़े फैसले, देखें किन किन प्रस्तावों पर लगी CM की मुहर

Samvida Karmchari Latest News

Contract Employees Latest News
Contract Employees Latest News

 

जो भर्ती नीति में भविष्य में बदलाव का संकेत है।Samvida Karmchari Latest News दरअसल, विस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) BJP आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सरकार government बनाने की प्रक्रिया में है। दिल्ली सरकार government के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाल में एक आदेश में विभिन्न विभागों vibhag में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon और सलाहकारों का ब्योरा मांगा है।

आदेश में कहा गया है, ”राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार government के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों/सचिवों से अनुरोध है कि वे अनुबंधित कर्मचारियों, परामर्शदाताओं और अल्पकालिक आधार पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों karmchariyon (यदि कोई हो) की सूची तुरंत सेवा विभाग को सौंपें ताकि उनके बारे में एक जगह जानकारी information हो और सक्षम प्राधिकारी से आगे के निर्देश प्राप्त किए जा सकें।” विधानसभा चुनाव election के लिए भाजपा BJP ने अपने ”विकसित दिल्ली संकल्प पत्र” में राष्ट्रीय राजधानी में 50,000 युवाओं को समयबद्ध तरीके से सरकारी नौकरी jobs देने का वादा किया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```