Samvida karmachari Latest News: संविदा कर्मचारियों को एक और तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

By Jaswant Singh

Published on:

Samvida karmachari Latest News

Samvida karmachari Latest News: संविदा कर्मचारियों को एक और तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

Samvida karmachari Latest News : लखनऊ संविदा कर्मचारी samvida Karmchari भले ही सरकारी दफ्तरों में काम करते हैं, लेकिन उन्हें सरकारी कर्मचारियों karmchariyon की तरह सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है। वेतन सहित अन्य सुविधाओं के लिए सड़क से लेकर कोर्ट Court तक में लड़ाई लड़ना पड़ता है।

इसी बीच अब उत्तर प्रदेश UP सरकार ने नगर निकाय निदेशालय कार्यरत संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon की सैलरी में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने इन कर्मचारियों के मानदेय में हर महीने mahine तीन हजार रुपये की वृद्धि की है। बीतें दिनों हुई शासी निकाय की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।Samvida karmachari Latest News इस बैठक में संविदा कर्मचारियों की सैलरी salary के अलावा कई और अहम फैसले लिए गए हैं। आश्रय गृहों और शहरी आजीविका केंद्रों को अब स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं चलाएंगी। अभी 63 शहरी आजीविका केंद्र चल रहे हैं। दीनदयाल अंत्योदय योजना yojna राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत चलने वाले आश्रय गृहों को अब एसएचजी की महिलाएं संभालेंगी। यूपी में 155 शेल्टर होम बनाए जाने हैं, जिनमें 10351 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी। अभी 149 शेल्टर होम चल रहे हैं। इनमें से 78 शेल्टर होम को 5 साल year पूरे होने पर निकायों को सौंप दिया गया है। बाकी 71 शेल्टर होम को भी 5 साल year पूरे होने पर सौंप दिया जाएगा।

Samvida karmachari Latest News

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार UP Government के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कई संविदा कर्मचारी samvida Karmchari अभी नियमितीकरण की राह देख रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर ये कर्मचारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार government की ओर से कोई विशेष पहल नहीं किया गया है। चुनावी मौसम whether में कई इसके लिए वादे तो हुए, लेकिन सरकार बनने के बाद इस पर कोई विशेष पहल नहीं किया गया।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```